BIG BREAKING
देवरिया में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर सऊदी अरब से लौटे पति की हत्या और शव को सूटकेस में भर कर फेका
देवरिया में पत्नी ने बॉयफ्रेंड भांजे संग मिलकर पति नौशाद की हत्या कर दी और लाश सूटकेस में पैक करके 50 KM दूर फेंक दी। नौशाद सऊदी अरब में रहकर कमाता था। इधर, पत्नी के भांजे से गलत संबंध बनती थी। पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड को iPhone मोबाइल बर्थडे पर gift दिया उसका सारा खर्च उठती थी एक हफ्ते पहले ही नौशाद सऊदी से लौटा था बाद में पत्नी बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मर्डर कर डाला,पत्नी गिरफ्तार।
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल पति की कर दी हत्या
