क्राइम
पत्नी ने की पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या! मिर्ची पाउडर डालकर चाकू से किए वार
कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की निर्मम हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ बेंगलुरु पुलिस की जांच और सूत्रों के हवाले से खबर कि ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी इस जघन्य वारदात की मुख्य आरोपी हैं। उन्होंने पति की हत्या मिर्ची पाउडर फेंककर और चाकू से कई वार करके की।शाम जब ओम प्रकाश खाना खा रहे थे, तभी पत्नी पल्लवी से उनका झगड़ा हुआ। बहस इतनी बढ़ी कि पल्लवी ने पास रखे मिर्ची पाउडर को उनके ऊपर फेंक दिया। जलन से तड़पते हुए जब पूर्व डीजीपी इधर-उधर भागने लगे, तब पल्लवी ने चाकू उठाकर उनकी गर्दन, पेट और सीने पर लगभग 10–12 बार वार किए जब तक पति ने दम नहीं तोड़ा पुलिस ने सुलझाई गुत्थी।
आंख में मिर्ची पाउडर डालकर चाकू से किया सीने में वार पर वार
