मैहर,में नकली पुलिस वाला पकड़ा गया
नकली पुलिस वाला लगातार कर रहा था अवैध वसूली,गांव के आदिवासी बस्ती में जाकर करता था वसूली मामला कटनी रोड नकतरा गांव का मैहर पुलिस को मिली सूचना गांव के लोगो ने पकड़ा नवरात्रि मेले में पुलिस को व्यस्त देख ट्रक चालक ने पहन ली वर्दी , और निकल गया वाशुली करने,अब पड़ गया असली पुलिस से पाला
आगरा का रहने वाला सीता राम सिकरवार
आदिवासी बस्ती में जाकर करता था वसूली ग्रामीणों ने पकड़ कर मैहर पुलिस के किया हवाले कुछ ही पल में उतर गई वर्दी, आ गए अपनी असलियत में पुलिस की वर्दी में घूम रहे बहरुपिये को मैहर पुलिस ने किया गया न्यायालय पेश
मैहर में मिला नकली पुलिस की बर्दी में बहरूपिया ग्रामीणों को बना रहा था अपना शिकार
