जंगलराज को दरकिनार कर बिहार की जनता ने विकास रूपी एनडीए को चुना। शिवनारायण सिंह
रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया News11mpcg
उमरिया – विधानसभा चुनाव बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी उमरिया के द्वारा स्थानीय गांधी चौक में विजयी जुलूस का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बांधवगढ़ विधानसभा के विधायक शिवनारायण सिंह सहित भाजपा उपाध्यक्ष सुमित गौतम, धनुषधारी सिंह, महामंत्री दीपक छतवानी, मंडल अध्यक्ष नीतू सिंह सहित बड़ी तादाद में भाजपा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। आज 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के आए नतीजे में भाजपा के एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। इस ऐतिहासिक जीत को लेकर उमरिया भाजपा के द्वारा विजयी जुलूस के माध्यम से जीत की खुशी मनाया है इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में पटाखे फोड़ कर मिठाइयां वितरित की है। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए हैं।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास रूपी एनडीए गठबंधन को चुना है और बिहार में एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाई है इसके लिए वह पूरे बिहार की जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की डबल इंजन की सरकार ने लगातार बिहार में विकास कार्यों के माध्यम से बिहार को आगे बढ़ाने के काम में जुटे हैं। बिहार की जनता ने भी जंगल राज को दरकिनार करते हुए विकास करने वाली पार्टी को चुना है। इसके लिए बिहार के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के बीच विश्वास बनाए रखने के कारण यह ऐतिहासिक जीत मिली है।
महामंत्री दीपक छतवानी ने बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए बधाई प्रेषित की है उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन यानी डबल इंजन की सरकार ने बिहार के हर वर्ग के लोगों के लिए अनेकों विकास की योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ वहां के लोगों को मिल रहा है और यही वजह है कि इस बार के चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिली है। बिहार की जनता ने इस विधानसभा चुनाव में साफ कर दिया कि वह अब किसी की बहकावे में ना आकर विकास करने वाली पार्टी यानी एनडीए के साथ है। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम, विनय मिश्रा, मनीष सिंह, राकेश दर्दवंशी, नरेंद्र गिरी, अतुल जैन, मोइनुद्दीन, नीरज चंदानी, सुशील प्रजापति सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
