आपरेशन “मुस्कान” के तहत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मुकुन्दपुर में जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष जागरुकता अभियान “मुस्कान” के तहत थाना ताला पुलिस द्वारा आज दिनांक 08.11.2025 को शा.कन्या मा. विद्यालय मुकुन्दपुर में जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन थाना प्रभारी ताला महेंद्र मिश्रा द्वारा छात्र- छात्राओं को बच्चो व महिलाओ के विरुद्ध होने वाले अपराध, साइवर अपराध, साइवर ठगी की जानकारी दी गई साथ ही अशिक्षा, रूढ़िवादिता,अंधविश्वास, असंवेदनशीलता के बारे में भी जानकारी साझा की, बच्चों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने व लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के , शिक्षकगण उपस्थित रहे।
मैहर।।आपरेशन “मुस्कान” के तहत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मुकुन्दपुर में जागरुकता कार्यक्रम थाना प्रभारी ताला ने दी सायवर अपराध की जानकारी
