अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ मैहर पुलिस को मिली सफलता,तस्कर गए सलाखों के पीछे,पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई अनिमेष द्विवेदी नेतृत्व में पुलिस ने की कार्यवाही,बाइक से गांजा ले जाए रहे तस्करों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को रोका,तस्करों के कब्जे से 2 लाख 50 हजार क़ीमत का 21 किलो से ज्यादा का गांजा और एक बाइक जप्त। पकड़े गए तस्करों में 2 रामनगर थाना इलाके के निवासी और 1 उड़ीसा के रखने वाला है कटनी से मैहर गाजा लेकर आ रहे थे तस्कर,नशे के खिलाफ चलाए जा रहे प्रहार 2,0 के तहर हुई कार्यवाही।
मैहर।। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ मैहर पुलिस को मिली सफलता,तस्कर गए सलाखों के पीछे
