“ऑपरेशन प्रहार 2.0” के तहत रीवा जोन पुलिस की एक और प्रभावी कार्यवाही— नशे के कारोबार पर फिर पड़ा पुलिस का प्रहार
पुलिस महानिरीक्षक रीवा ज़ोन श्री गौरव राजपूत के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार 2.0” के तहत नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान में, मैहर पुलिस ने एक बार फिर नशे के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 02/11/2025 को थाना ताला पुलिस द्वारा ग्राम सन्नेही से आरोपी नंदकिशोर उर्फ छोटेभैया के कब्जे से रेत के ढेर के नीचे छिपाई गई 286 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ पर आरोपी नंदकिशोर ने महेंद्र पटेल एवम अन्य लोगों से कफ सिरप खरीदना बताया था।
इसी कड़ी में निरंतर जांच एवं पुलिस की सक्रिय कार्यवाही के परिणामस्वरूप, थाना ताला पुलिस ने आज एक अन्य आरोपी महेन्द्र पटेल उर्फ बाबा पिता नीलकंठ पटेल उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम सन्नेही थाना ताला को गिरफ्तार किया है, आरोपी के कब्जे से 16 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद की गई है।
यह कार्यवाही नशे के अवैध नेटवर्क को समाप्त करने का होती जा रही क्षेत्र में नशे के कारोबारियों में दहसत
