• Mon. Dec 1st, 2025

मैहर।। रेत की आड मे अबैध नशीली कफ सीरप का कारोवार आपरेशन प्रहार 2.0

Spread the love

रेत के ढेर में छिपा रखी थी नशीली कफ सिरप, ऊपर से फैला दी लौकी की बेल, पुलिस ने जेसीबी से ढूंढ निकाली 286 शीशी कफ सिरप, आरोपी छोटे भैया पटेल गिरफ्तार
रीवा आईजी गौरव राजपूत द्वारा नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान ऑपरेशन प्रहार 2.0 की मुहिम लगातार रंग ला रही है। इसी क्रम में कल रात थाना ताला पुलिस द्वारा ग्राम सनेही में आरोपी नंदकिशोर उर्फ छोटेभईया पटेल के घर में दबिश देकर आरोपी के घर के सामने रखी रेत के ढेर से नशीली कफ सिरप छान मारी। आरोपी के द्वारा 02 बोरियों में कफ सिरप भरकर उसे अपने घर के सामने रखी रेत के ढेर में छिपा दिया गया था और उसके ऊपर से लौकी की बेल लगा दी ताकि किसी को आरोपी की गतिविधियों पर संदेह न हो। पुलिस के द्वारा जेसीबी की मदद से रेत को फैलवाकर उसमें से 286 शीशी कफ सिरप बरामद की गई। आरोपी नंदकिशोर उर्फ छोटेभईया पटेल पिता नर्मदा पटेल उम्र 59 वर्ष निवासी बड़ा टोला सनेही को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 327/25 धारा 8,21, 22एनडीपीएस एक्ट, 6/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के कब्जे से 57,629 रुपए कीमत की 286 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप बरामद की गई है। आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा 240 रुपए प्रति शीशी के हिसाब से कफ सिरप खरीदकर 300 रूपए प्रति शीशी के हिसाब से बिक्री कर अवैध लाभ कमाया जाता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से उक्त कफ सिरप विक्रेताओं के संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपी को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *