रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन, सरदार पटेल की जयंती पर एकता की शपथ
रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया
उमरिया – सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिले में राष्ट्रीय एकता और अखण्डता का संदेश फैलाने के लिए -रन फॉर यूनिटी, कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम ग्राउंड से शुरू हुआ, जिसमें विधायक बांधवगढ़ शिव नारायण सिंह, कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी और सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।
रन फॉर यूनिटी स्टेडियम से प्रारंभ होकर अस्पताल तिराहा, सगरा तिराहा, रानी दुर्गावती चौक, पुराना बस स्टैंड, जय स्तम्भ चौक, गांधी चौक, रणविजय चौक, कलेक्टर बंगला होते हुए पुनः स्टेडियम पहुंची। इस दौड़ में जिले के प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए, जिनमें विधायक बांधवगढ़, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक बांधवगढ़ ने एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई, जिसमें उन्होंने कहा, मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।
इस मौके पर एसडीओपी पुलिस डॉ नागेंद्र प्रताप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आरएस मरावी, जिला कोषालय अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह,जिला अध्यक्ष भाजपा आशुतोष अग्रवाल, पीटीएस के प्रशिक्षु, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया का एनसीसी दल, कॉलरी स्कूल, आरसी स्कूल सहित जिले के कई प्रमुख अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए एकता का संदेश दिया और यह दर्शाया कि देश के हर नागरिक को अपनी एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहना चाहिए।
