पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद ने साईं मंदिर में छठ पूजा में शामिल हुए
देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया
उमरिया – नगर नौरोजाबाद के साईं मंदिर में सूर्य उपासना महापर्व छठ पूजा के अवसर पर पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद ज्ञान सिंह (दाऊ साहब) साईं मंदिर में आयोजित पूजा समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सूर्य देवता के मंदिर में विधिपूर्वक पूजा अर्चना की और सभी भक्तों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने धर्म, संस्कृति और एकता के महत्व को बताते हुए धार्मिक एकता का संदेश दिया।
इस धार्मिक पर्व के आयोजन में सूर्य उपासना छठ घाट पूजा समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह(मुंजी) और कुदरी मैनेजर मृगेंद्र कुमार, गोपाल सिंह, रमेश सिंह एवं कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्षा कुशल सिंह, मोतीलाल अग्रवाल, प्रदीप शुक्ला, राजेश यादव, झाला नरेश, बिलोक नाथ, जसवंत सिंह, शोभे लाल,रोशन सिंह भी उपस्थित रहे। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की और जल अर्पित किया
पूजा के दौरान मंदिर परिसर में एक अद्भुत धार्मिक माहौल बना था। सभी भक्त एक साथ मिलकर सूर्य देवता की पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उमड़े।
