• Thu. Oct 16th, 2025

कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग ने जनाब मोहम्मद इस्लाउद्दीन (पिंटू सौदागर) निवासी अमरपाटन जिला मैहर को प्रदेश कांग्रेस संगठन मंत्री अल्पसंख्यक विभाग पर नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी

Spread the love

खबर मैहर
कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग ने जनाब मोहम्मद इस्लाउद्दीन (पिंटू सौदागर) निवासी अमरपाटन जिला मैहर को प्रदेश कांग्रेस संगठन मंत्री अल्पसंख्यक विभाग पर नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी जी के अनुशंसा से एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जनाब इमरान प्रतापगडी़ जी के निर्देशन व मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी जनाब निजामुद्दीन कुरैशी जी व अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी एवं पूर्व विधायक जनाब हामिद काजी़ साहब मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग की सहमती से माननीय जनाब शेख अलीम साहब प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा जनाब मोहम्मद इस्लाउद्दीन (पिंटू सौदागर) निवासी अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश को प्रदेश संगठन मंत्री अल्पसंख्यक विभाग का नियुक्त किया गया और संगठन के रीत-नीति के साथ संगठन को मजबूत करने और प्रदेश की समस्त जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान प्रतापगडी़ जी सहित प्रदेश प्रभारी वह प्रदेश अध्यक्ष को प्रेषित करने की बात रखी गई श्री मोहम्मद इस्लाउद्दीन जो की एक संघर्षील समाजसेवी व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं निश्चित ही कांग्रेस पार्टी के द्वारा दी हुई जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वाहन कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे तो वही श्री मोहम्मद इस्लाउद्दीन ने सभी आला पदाधिकारियों के साथ प्रदेश के साथी जनाब अब्दुल्ला भाई, जनाब फरहान खान भाई, जनाब तबरेज़ खान भाई, जनाब एजा़ज खान भाई,जनाब असरार भाई सहित सभी साथी एवं कांग्रेस परिवार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *