रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया
श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया श्री श्री 1008 भगत गिरी (बच्चू महाराज) जी का 74वां जन्म महोत्सव
अमोल धाम आश्रम में दो दिवसीय आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
उमरिया – जिला उमरिया और डिंडोरी जिले की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध अमोल धाम आश्रम में सिद्धपीठ अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री, अखाड़ा परिषद बड़ा अनुमान घाट, वाराणसी काशी के पूज्य संत श्री श्री 1008 भगत गिरी उर्फ बच्चू महाराज जी का 74वां जन्म महोत्सव पूरे श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया।
दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत 22 सितंबर से हुई, जिसमें अखंड मानस कीर्तन, भजन, पाठ-पूजन व हवन का आयोजन किया गया। वहीं 23 सितंबर को शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के पावन अवसर पर महोत्सव का मुख्य आयोजन हुआ।
प्रातः सर्वप्रथम संत रतन गिरी महाराज द्वारा पूजा-अर्चना कर जन्मोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके बाद हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में श्री श्री 1008 भगत गिरी (बच्चू महाराज) जी ने अपने अमृतमयी वचनों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को भगवान अमलेश्वर भोलेनाथ से आशीर्वाद दिलाया।
प्रदेशभर से उमड़े श्रद्धालु
इस पावन अवसर पर भोपाल, डिंडोरी, उमरिया, पाली, शहडोल, जबलपुर, सागर, शिवानी, नौरोजाबाद, घुलघुली, रहठा, शहपुरा सहित छत्तीसगढ़ व अन्य क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु अमोल धाम पहुंचे।
विशाल भंडारे और कन्या भोज का आयोजन
जन्मोत्सव के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कन्या भोज एवं ब्राह्मण भोज के उपरांत श्रद्धालुओं ने बड़े भावपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम परिसर भजन-कीर्तन और रामायण पाठ से दो दिनों तक गूंजता रहा।
गुरुवाणी में मिला सेवा का संदेश
महाराज जी ने अपने संदेश में कहा—
“भगवान भोलेनाथ सभी श्रद्धालुओं को शुभ मंगल प्रदान करें। तन-मन-धन से माता-पिता और गुरुजनों की सेवा ही सच्चा धर्म है। इसी तरह प्रत्येक वर्ष भक्ति और श्रद्धा से महोत्सव मनाते रहें।”
श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव से परिपूर्ण इस आयोजन ने एक बार फिर अमोल धाम को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।