देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया
नवविवाहिता का फंदे पर लटकता शव मिलने से गांव में सनसनी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जोधईया बाई के परिवार से जुड़ा मामला
उमरिया (कोतवाली) – जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोरहा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नवविवाहिता का शव घर में फंदे पर लटका मिला। मृतका की पहचान पूजा बैगा (23), पति अमर बैगा के रूप में हुई है। यह मामला इसलिए भी संवेदनशील हो गया है क्योंकि मृतका, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्व. जोधईया बाई के परिवार से जुड़ी है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन मामले को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पूजा बैगा की शादी कुछ समय पहले ही अमर बैगा से हुई थी, जो स्व. सुरेश बैगा का पुत्र है। स्व. सुरेश बैगा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त दिवंगत जोधईया बाई के बेटे थे। जोधईया बाई को उनके लोककला, संस्कृति और आदिवासी परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया था।
गांव में इस दुखद घटना के बाद मातम पसरा हुआ है और ग्रामीण स्तब्ध हैं