मैहर में महाराजा नगर अंध्राटोला में बंद घर के अंदर बक्से में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई जिसकी सूचना मैहर थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर मामले के जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह एक व्यक्ति देवीजी चौकी पहुंच कर अपनी बहन की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया जिसमें बताया गया कि महिला तीन दिन से घर से लापता है जिसके लापता महिला का भाई और उसका शाला महिला के घर पहुंच कर दरवाजे में लगा ताला तोड़ा और उसके बाद कमरे से आ रही बदबू और बक्से के पास पड़े खून के दाग उसके पैरों तले जमीन खसक गई तत्काल सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और डॉग स्कॉट टीम सतना को सूचना दी गई
डॉग स्कॉट टीम के मैहर पहुंचने के बाद थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी सहित पुलिस ने बक्से को खोल जिसमें से कपड़े में लिपटी महिला की लाश मिली पुलिस मामले की जांच के लिए घर को शील कर दिया है अभी तक की जांच में कुछ मोबाइल नंबर मिले जिससे आरोपी तक पहुंचेगी पुलिस महिला का पति 15 वर्ष पहले बीमारी से खत्म हो गया था महिला के दो लड़के और एक लड़की है लड़के मुंबई में रहते है और लड़की बुआ के पास राजस्थान में रहती है महिला सिंदूर की दुकान लगाती थी महिला के घर के सामने महिला का छोटा भाई रहता था शासकीय जमीन में घर बना हुआ है
मैहर थाना क्षेत्र में हरे बक्से में मिला महिला का शव क्षेत्र में फैला सन्नाटा
