रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया
पाली थाना व मंगठार सहायता केंद्र का डीआईजी ने किया आकस्मिक निरीक्षण, गणेशोत्सव को लेकर दिए सुरक्षा निर्देश
उमरिया( बिरसिंहपुर ) – शहडोल रेंज की डीआईजी सविता सोहाने ने उमरिया जिले के थाना पाली व पुलिस सहायता केंद्र मंगठार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड, शस्त्रागार, वाहनों की स्थिति व स्टाफ की हाजिरी की जांच की और साफ-सफाई व अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए।
गणेशोत्सव को लेकर डीआईजी ने रेलवे स्टेशन सहित पाली क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों से संवाद कर सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
इस मौके पर एसडीओपी पाली व थाना प्रभारी ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था और त्योहारों को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी। डीआईजी ने तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस की सतर्कता से आमजन को सुरक्षा का भरोसा मिलता है।