• Thu. Oct 16th, 2025

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की विधायक ने मुलाकात

Spread the love

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की विधायक ने मुलाकात

रिपोर्ट डी के यादव जिला ब्यूरो उमरिया

उमरिया -बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक शिवनारायण सिंह (लल्लू भैया) ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नागपुर मे मुलाकात कर क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गों के विकास की मांग की। 30 अगस्त 2025, शनिवार को हुई इस मुलाकात में विधायक ने क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या और यातायात दबाव की समस्या को उजागर किय मुख्य मुद्दे:
विलासपुर से जलधरा होकर जबलपुर मार्ग:
विधायक ने इस मार्ग पर बढ़ते वाहनों के दबाव की ओर ध्यान आकर्षित किया, विशेषकर मार्बल, डोलोमाइट और अन्य खनिज उद्योगों के कारण। सड़क की चौड़ाई में वृद्धि की आवश्यकता बताई गई है ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 का चौड़ीकरण:
श्री लल्लू जी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के चंदिया-कौड़िया-अखड़ार-विलासपुर-निगहरी मार्ग के बारे में भी बात की। वर्तमान में यह सड़क अत्यधिक दबाव झेल रही है, जिसके कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। सड़क का चौड़ीकरण तत्काल आवश्यक है।

उमरिया से शहडोल मार्ग की अधूरी स्थिति:
इस मार्ग के निर्माण कार्य में 10 साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन उमरिया से शहडोल के बीच 65 किलोमीटर सड़क अब तक अधूरी पड़ी है। इसके कारण यात्रियों को कई घंटों की यात्रा करनी पड़ रही है, जहां सामान्यतः यात्रा कुछ ही घंटों में पूरी होनी चाहिए।

विधायक ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द इन परियोजनाओं को पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि “आपके सहयोग के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा।”

विधायक का अनुरोध:
विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र में हजारों लोग इन मार्गों से यात्रा करते हैं, जिनमें विद्यार्थी, कर्मचारी, व्यापारी और रोगी शामिल हैं। उन्होंने सड़क नेटवर्क की स्थिति सुधारने के लिए केंद्रीय मंत्री से शीघ्र कदम उठाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *