• Thu. Oct 16th, 2025

मध्यप्रदेश के वीर सपूत बृजेंद्र कुमार मिश्रा को दूसरी बार राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से नवाजा गया

Spread the love

डी के यादव जिला ब्यूरो उमरिया

उमरिया – दिनांक 30 मार्च 2020 को झारखंड राज्य के गुमला जिले में चलाए गए एक सघन नक्सल विरोधी अभियान में तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने भीषण मुठभेड़ के दौरान माओवादियों को करारा जवाब दिया। इस अद्वितीय अभियान में बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने अदम्य साहस, रणनीतिक नेतृत्व और वीरता का परिचय देते हुए अपने साथियों की सुरक्षा सुनिश्चित की तथा माओवादी एरिया कमांडर दीनू उरांव सहित दो अन्य खूंखार नक्सलियों को मार गिराया। साथ ही, बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद एवं प्रतिबंधित माओवादी साहित्य भी बरामद किया गया।

इस अतुलनीय शौर्य प्रदर्शन के लिए भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2024 को बृजेंद्र कुमार मिश्रा को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक (PPMG) से अलंकृत किए जाने की घोषणा की गई थी। झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त 2025) के अवसर पर महामहिम राज्यपाल महोदय के करकमलों द्वारा यह पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

यह उल्लेखनीय है कि बृजेंद्र कुमार मिश्रा को यह दूसरा राष्ट्रपति वीरता पदक प्राप्त हुआ है। पूर्व में उन्हें छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में असाधारण वीरता के लिए प्रथम बार यह सम्मान प्राप्त हुआ था।

बृजेंद्र कुमार मिश्रा वर्तमान में कमांडेंट, सीआरपीएफ (जम्मू एवं कश्मीर) पद पर कार्यरत हैं। वे SECL जोहिला एरिया, नौरोजाबाद से सेवानिवृत्त राम सुंदर मिश्रा (पूर्व को-ऑपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष) के सुपुत्र हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा नौरोजाबाद (जिला उमरिया) में सम्पन्न हुई थी, वर्तमान में चंदिया निवासी हैं

बृजेंद्र मिश्रा की इस असाधारण उपलब्धि से समस्त शहडोल संभाग, विशेष रूप से उमरिया जिला गौरवांवित हुआ है। समस्त क्षेत्रवासियों, परिजनों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें व उनके परिवार को हृदय से बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

“ऐसे वीर सपूतों पर समूचा देश गर्व करता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *