डी के यादव जिला ब्यूरो उमरिया
पाली में बड़ा हादसा टला,
उमरिया -पाली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक बेकाबू ट्रक रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया और गुजर रही मालगाड़ी से सीधी टक्कर हो गई। यह दुर्घटना उमरिया जिले के नेशनल हाईवे-43 पर स्थित किक्कू होटल के सामने हुई, जहां रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। हादसे के वक्त भी वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि इस टक्कर में कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक MP54 1178 कटनी से बुढार की ओर जा रहा था। ट्रक जैसे ही पाली नगर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पहुंचा, उसका कम्प्रेशर पाइप फट गया, जिससे ब्रेक फेल हो गया और वाहन पूरी तरह से बेकाबू हो गया। ट्रक चालक नौशाद अहमद, जो धनपुरी निवासी हैं, ने तत्काल स्थिति को भांपते हुए एक साहसी निर्णय लिया। चालक की सूझबूझ ने टाला बड़ा हादसा चालक नौशाद अहमद ने बताया, जैसे ही ब्रेक फेल हुए, मैंने देखा कि सामने दर्जनों लोग खड़े हैं। यदि ट्रक सड़क पर सीधे चलता रहता, तो कई लोगों की जान जा सकती थी। ऐसे में मैंने जान जोखिम में डालकर ट्रक को रेलवे ट्रैक की ओर मोड़ दिया, ताकि किसी निर्दोष की जान न जाए। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी गुजर रही थी। तेज रफ्तार ट्रक का अगला हिस्सा सीधे मालगाड़ी से जा टकराया, जिससे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि टक्कर ट्रक के केवल अगले हिस्से तक सीमित रही और ड्राइवर बाल-बाल बच गया। मालगाड़ी को भी हुआ आंशिक नुकसान इस हादसे में मालगाड़ी को भी आंशिक क्षति पहुंची है। हादसे के बाद रेल यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, लेकिन रेलवे अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए जल्द ही ट्रैक को साफ कर यातायात बहाल कर दिया। स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी, राहत की सांस ली घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि ट्रक सड़क पर आगे बढ़ता तो निश्चित ही कई लोगों की जान जा सकती थी। लोगों ने ट्रक चालक की बहादुरी और सूझबूझ की प्रशंसा की और राहत की सांस ली कि कोई गंभीर अनहोनी नहीं हुई। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पाली थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। थाना प्रभारी राजेश चंद मिश्रा ने बताया, “एक ट्रक तकनीकी खराबी के चलते अनियंत्रित हो गया और रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया। वहां मालगाड़ी से टक्कर भी हुई, लेकिन सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।” ट्रक जब्त, जांच जारी फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारणों की भी जांच करेगी। साथ ही रेलवे विभाग भी अपने स्तर पर मालगाड़ी को हुए नुकसान का आकलन कर रहा है। यह हादसा एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करता है कि हाईवे और रेलवे क्रॉसिंग जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में ट्रैफिक और तकनीकी जांच व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।