रिपोर्ट डी के यादव जिला ब्यूरो उमरिया
छोटे से गांव से नेशनल टीवी तक पहुंचा सपना
दमोय के सुधीर मिश्रा निभाएंगे डीडी नेशनल शो में मुख्य भूमिका
उमरिया — जिले के छोटे से गांव दमोय (इंदवार) में पले-बढ़े सुधीर मिश्रा ने अभिनय के क्षेत्र में एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। सुधीर अब डीडी नेशनल के नए धारावाहिक ‘हिमाचल से ओलंपिक तक का सफर’ में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह शो 4 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात 7:30 बजे प्रसारित होगा और इसका पुनः प्रसारण सुबह 9:30 बजे किया जाएगा।
इससे पहले सुधीर ज़ी टीवी के चर्चित धारावाहिक ‘जागृति’ में भी अपनी सशक्त अभिनय कला के लिए सुर्खियों में आ चुके हैं। नया शो एक संघर्षशील युवक ‘शिखर’ की प्रेरणादायक यात्रा को दर्शाता है, जो कठिनाइयों से लड़ते हुए अपने सपनों को साकार करता है।
सुधीर के पिता जय कुमार मिश्रा, जो भरेवा शासकीय विद्यालय में शिक्षक हैं, ने बताया कि वे हमेशा चाहते थे कि बेटा अधिकारी बने, लेकिन सुधीर का झुकाव बचपन से ही अभिनय की ओर था। परिवार के करीबी विवेक मिश्रा बताते हैं कि “बचपन से ही सुधीर के अभिनय में गहराई थी, दादा जी (बब्बा) का सपना था कि वह एक दिन टीवी पर दिखे, आज वह सपना साकार हो गया है।”
मुंबई में रहकर संघर्ष करने के बाद सुधीर ने टीवी की दुनिया में एक खास पहचान बनाई है। उनका यह सफर जिले के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।