• Mon. Aug 11th, 2025

छोटे से गांव से नेशनल टीवी तक पहुंचा सपना

Spread the love

रिपोर्ट डी के यादव जिला ब्यूरो उमरिया

इससे पहले सुधीर ज़ी टीवी के चर्चित धारावाहिक ‘जागृति’ में भी अपनी सशक्त अभिनय कला के लिए सुर्खियों में आ चुके हैं। नया शो एक संघर्षशील युवक ‘शिखर’ की प्रेरणादायक यात्रा को दर्शाता है, जो कठिनाइयों से लड़ते हुए अपने सपनों को साकार करता है।

सुधीर के पिता जय कुमार मिश्रा, जो भरेवा शासकीय विद्यालय में शिक्षक हैं, ने बताया कि वे हमेशा चाहते थे कि बेटा अधिकारी बने, लेकिन सुधीर का झुकाव बचपन से ही अभिनय की ओर था। परिवार के करीबी विवेक मिश्रा बताते हैं कि “बचपन से ही सुधीर के अभिनय में गहराई थी, दादा जी (बब्बा) का सपना था कि वह एक दिन टीवी पर दिखे, आज वह सपना साकार हो गया है।”

मुंबई में रहकर संघर्ष करने के बाद सुधीर ने टीवी की दुनिया में एक खास पहचान बनाई है। उनका यह सफर जिले के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *