• Thu. Aug 14th, 2025

दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार पति ने लगाया आरोप

Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल

छतरपुर । दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने लगाया बहला-फुसलाकर भगाने और गहने ले जाने का आरोप

छतरपुर, मध्य प्रदेश: छतरपुर जिले के बमनौरा थाना क्षेत्र की रामटौरिया पुलिस चौकी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है, जिसके बाद पति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
रामटौरिया निवासी मुन्ना नामदेव (करीब 45 वर्ष), जो अपने बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के भरण-पोषण के लिए गुजरात के मोरबी शहर में मजदूरी करते हैं, ने बताया कि उनकी पत्नी माया नामदेव (करीब 43 वर्ष) अपने दो बच्चों के साथ घर पर रहती थी। लगभग डेढ़ महीने पहले उनकी पत्नी बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई।
पति का आरोप: पैसे और गहने लेकर भागी पत्नी
पत्नी के फरार होने की खबर मिलते ही मुन्ना नामदेव परदेस से घर लौटे और रामटौरिया पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पति ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी घर में रखे पैसे और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हुई है। मुन्ना नामदेव ने बताया कि उनकी शादी करीब साल 2001 में हुई थी और उनके एक बेटा और एक बेटी है। वह दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करते थे।
प्रेम प्रसंग की आशंका और पुलिस से न्याय की मांग
मुन्ना नामदेव ने आशंका जताई है कि उनकी पत्नी का किसी दूसरे युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह घंटों फोन पर किसी से बात करती रहती थी। जब उनके बेटे ने इस बात की जानकारी दी और उन्होंने अपनी पत्नी से इस संबंध में पूछा, तो उसके बाद वह फरार हो गई। पीड़ित पति ने गांव के कुछ युवकों पर भी अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है और पुलिस प्रशासन से उन पर भी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा, “मेरा घर तो उजड़ गया है, किसी और का न उजड़े।”
रामटौरिया पुलिस चौकी में आवेदन के आधार पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *