बृहस्पति कुंड में डूबे युवकों का अब तक मिला कोई सुराख, कल डूबे थे तीन युवक।
सतना पन्ना बार्डर पर स्थित बृहस्पति कुंड में 3 युवकों के डूबने का मामला, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नही लगा कोई सुराग, पन्ना की बृजपुर एवं चित्रकूट की बरौंधा थाना की पुलिस मौके पर, SDERF की टीम भी अत्याधुनिक उपकरणों से युवकों की तलाश में जुटी, पिकनिक मनाने आये 3 युवक गहरे पानी मे डूबने से मचा था हडक़ंप।
कुंड में डूबे युवकों का अब तक नही मिला कोई सुराख, कल डूबे थे तीन युवक।
