मैहर जिले के बदेरा थाने से सामने आया एक दिल को दहला देने वाला मामला जहां दो परिवारों के झगड़े ने लिया हिंसक रूप सुबह का झगड़ा साम को हुआ समझौता फिर रात में हुआ खूनी खेल
मैहर जिले में शनिवार की सुवह रिस्ते के दो भाइयों के बीच साधारण बिवाद हुआ सुधइया और सुखलाल के परिवार के बीच जो कुछ समय बाद शांत हो गया फिर साम को सुधइया के दो लड़कों ने सुखलाल के परिवार को गाली-गलौच करना सुरु कर दिया दोनो परिवार के बीच गाली-गलौच से सुरू बिवाद ने कुछ ही समयों ने हिंसक रूप ले लिया बिवाद में 45 वर्षीय रामलाल साकेत की मौत हो गई वहीं इस बिवाद में दोनों परिवारों के 6 से अधिक लोग घायल हो गए जिसमें सुखलाल,पवन ,और आशा की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें सतना रेफर कर दिया गया है वहीं मुकेश, गया और अजय के भी डाक्टर ने जिला अस्पताल उपचार के लिए रैफर किया है
जानिये कहा का है मामला
मैहर जिले के बदेरा थाना अंतर्गत बराखुर्द का मामला शनिवार देर रात दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक अधेड़ की मौत हो गई बिवाद में सामिल आधह दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर दोनों पक्षों के ऊपर मुकदमा कायम कर दिया है मृतक के पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है
सुबह का झगड़ा साम को हुआ समझौता फिर रात में हुआ खूनी खेल
