• Mon. Aug 11th, 2025

सड़क बनी कुआं, नौरोजाबाद से शहपुरा आवागमन अवरुद्ध

Spread the love

सड़क बनी कुआं, नौरोजाबाद से शहपुरा आवागमन अवरुद्ध

रिपोर्ट डी.के .यादव जिला ब्यूरो उमरिया

रात की बारिश से बह गई सड़क

कल रात हुई तेज धारदार बारिश से नौरोजाबाद से शाहपुरा आवागमन ठप कर दिया जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कोहका अंतर्गत गांव छुहाई की मुख्य सड़क में कुआं जितना गड्ढा हो जाने से बड़े वाहनों का आवागमन बंद पड़ गया है।
सड़क के नीचे पड़े पोल का टूटना भी बड़ी वजह बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी के भराव को रोकने के लिए सड़क के नीचे सीमेंट के पोल डाले गए थे जो टूटकर बह गए जिसके साथ सड़क भी बह गई और पूरी सड़क एक गड्ढा बन गई।

बस संचालक और यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती

सड़क बह जाने से बस मालिक और यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। एक ओर बारिश के मौसम में दोपहिया वाहन से यात्रा करना मुश्किल हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ़ मुख्य मार्ग की सड़क कुआं बन जाने से बस छुहाई से आगे नहीं जा पा रही है। हालांकि यह गढ्डों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जहां कोहका गांव के आगे बरहाई, छुहाई से होते हुए नवसेमर तक सड़क के नाम पर सिर्फ गढ्ढे हैं।

हाल ही में सही सड़क की मरम्मत के साथ ही खराब सड़क की हुई थी अनदेखी

जी हां मामला जो भी रहा हो पर कुछ महीनों पहले कई मार्गों की खराब सड़क में मरम्मत ओवरलैपिंग का काम हुआ था। तब भी कोहका से आई टी आई मार्ग की सही सड़क जो पूरी तरह दुरुस्त थी शायद मोड़ में किनारे उखड़ गए थे उस बढ़िया सड़क को रातोरात ओवरलैप कर दिया गया। पर कोहका से बरहाई,छुहाई,नौसेमर तक की उखड़ी हुई सड़क की मरम्मत को नजरअंदाज किया गया। अब यही सड़क हल्की बारिश भी झेलने के काबिल नहीं है।

पहले गांव के अंदर की सड़क अब है मुख्यमार्ग

पहले नौरोजाबाद से शहपुरा जाने के लिए मुख्यमार्ग के तौर पर पिनौरा, महुरा ,देवरी से घुलघुली होते हुए मार्ग था पर कंचन ओपन माइंस के बढ़ते पायदान से सड़क अब खदान का हिस्सा है। जिसके बाद कभी ओपचारिक रूप से गांव को जोड़ने वाली सड़क का इस्तेमाल अब मुख्य मार्ग के तौर पर किया जा रहा है। जिसमें छोटे वाहनों से लेकर बस, डंफर जैसे बड़े वाहनों की आवाजाही दिन रात बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *