बड़ी खबर
रिपोर्ट राजकुमार मिश्रा
रीवा में नशे के टैबलेट के अवैध कारोबार पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एक मेडिकल स्टोर सील, तीन संचालक फरार
रीवा जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर औषधि निरीक्षक राधेश्याम वट्टी और थाना प्रभारी चोरहटा आशीष मिश्रा की संयुक्त टीम ने नशे के लिए दुरुपयोग होने वाली टैबलेट के अवैध संग्रहण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। चोरहटा थाना पुलिस द्वारा एक दिन पहले जब्त की गई नशीली टैबलेट के मामले में 3-4 मेडिकल स्टोर की संलिप्तता सामने आने के बाद, पुलिस ने इन दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान अंबालिका मेडिकल एजेंसी को सील कर दिया गया, जबकि तीन अन्य मेडिकल स्टोर के संचालक फरार हो गए।