मैहर में ऑटो चालक फांसी के फंदे से पेड़ में लटका हुआ मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई वही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतर कर कब्जे में लिया मामले की जांच की जा रही है
मैहर थाना अंतर्गत ग्राम सोनवारी में बुधवार की सुबह ऑटो चालक का शव पेड़ में फांसी के फंदे से झूलता मिला जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई आनन फानन में मैहर थाना पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्मार्टम के लिए सिविल अस्पताल मैहर भेजा
बताया जा रहा है मृतक मोहम्मद इरफान 19 वर्ष ऑटो चला कर परिवार का पालन पोषण करता था सोशल मीडिया में रील बनाने का शौकीन था बीती रात खाना कहने के बाद घर के बाहर फोन पर बात कर रहा था वहीं परिजन सोने के लिए चले गए वही इरफान घर के बाहर मोबाइल पर बात करता रहा
जिसके बाद सुबह उसका शव पेड़ पर लटकता पाया गया वही परिजनों ने बताया कि रात 01 बजे के आस पास किसी से बात किया है और वही सोशल मीडिया 2 बजे रात के आस पास दो रील भी डाली गई थी वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की है।
मैहर में ऑटो चालक फांसी के फंदे से पेड़ में लटका हुआ मिला
