अंतराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर ग्राम पंचायत मुकुंदपुर द्वारा वा जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश जिला सतना के चयनित नवांकूर संस्था मुकुंदपुर सहियोग के द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय सचिव महोदय साथ ही साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुकुंदपुर में समाजसेवियों ग्राम वासी जन आंगनबाड़ी केन्द्रो की बहनों वा छात्र-छात्राओं के बीच में नशा के दुष्प्रभाव नशा से होने वाले नुकसान वा अपने कुटुंब वी ग्राम के लोगों को नशे से कैसे बचाव कर सकते हैं इन सभी विषयों पर मेरे द्वारा जानकारी दी गई साथ ही साथ जन जागरूकता रैली निकाली गई वह नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाइए कार्यक्रम में मुकुंदपुर के सरपंच रामदीन कोल सचिव उर्मिला पटेल, समाजसेवी जन, लक्ष्मी कांत द्विवेदी,विनितेश शुक्ला,प्रहलाद शर्मा, राजेश विश्वकर्मा,विद्यालय के शिक्षक गण,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गण,वा समस्त छात्र उपस्थित रहे