तेज रफ्तार बाहन अनियंत्रित होकर नहेर में समाया
मुकुन्दपुर स्थित मोहनी नहेर की मेढ़ से बनाई गई बाई पास जो धोबहट गाव से होकर गुजरती है घटना तब हुई जब धोबहट रिस्तेदारी में आया उपाध्याय परिवार नहेर से बने बाई पास से अल्टोकार से मोहनी की तरफ जा रहा था गाड़ी स्पीड में थी की अचानक बकरियों का झुंड रास्ते में आ गया रास्ते गुजर रही अल्टोकार नहेर में जा समाई कार में चालक बस सवार था ग्रामीणों ने ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया नहेर से लगी बाइपास में नहेर की तरफ नहीं है को डिवाइडर आये दिन लगातार घटनाएं होती है
तेज रफ्तार बाहन अनियंत्रित होकर नहेर में समाया
