चोर ने भगवान को माथा टेका फिर भगवान के ही घर में कर दी चोरी आरती की थाली में रखे पैसे कर दिए पार हो गया रफूचक्कर।
जानिये पूरा मामला
मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र मुकुन्दपुर स्थित जगन्नाथ स्वामी मंदिर में हुई चोरी एक अनोखी वारदात सामने आई जो सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद बताते चलें की क्षेत्र में चोरों का इस तरह बढ़ा आतंक की अब धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया सुरू कर दिया
पूरा मामला जगन्नाथ स्वामी मंदिर मुकुन्दपुर से जुड़ा है जहां दोपहर के 2 बजे भगवान का पट बंद था और मंदिर के पुजारी अपने कक्ष में आराम कर रहे थे उस समय मंदिर मे कोई नही था एक अज्ञात व्यक्ति मंदिर में आकर गर्भ गृह में रखी आरती की थाली से नगदी उड़ा ले गया जिसका सीसीटीवी फुटेज आया सामने प्रश्न यह उठता है की मंदिर की इस तरह सुरक्षा बड़ी बारदात को भी अंजाम दे सकते हैं सातिर चोर इस बात को लेकर ग्रामीणों में हलचल है इससे कई तरह के सवाल उठते हैं मंदिर प्रबंधन के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी सही निभा नहीं रहे है