• Mon. Aug 11th, 2025

दोहरे हत्या कांण्ड का मानपुर पुलिस ने किया खुलासा

Spread the love

उमरिया – संक्षिप्त विवरण- दिनांक 20.05.2025 को थाना मानपुर में सूचना मिली कि नाचनदेवी हार मैग्टोला ग्राम दुलहग में 02 व्यक्तियों एक पुरुष एक महिला के शव मिले हैं। घटनास्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त कराने पर शव की पहचान मनीष साहू पिता संतोष साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दुलहरा एवं मनोरमा बारी पिता अनिल बारी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सिगुड़ी के रूप में की गई। दोनों मृतकों की पहचान बाद मौके पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया

जांच दौरान घटनास्थल एवं शव का निरीक्षण करने पर प्रथम दृष्टया धारा 103(1), 238 बीएनएस का अपराध पाये जाने से थाना मानपुर में अपराध क्रमांक 108/25 कायम कर विवेचना में लिया। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हये सुश्री सविता सुहाने, उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल संभाग शहडोल एवं प्रतिपाल सिंह महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,उमरिया, डॉ.नागेंद्र प्रताप सिंह चौहान एसडीओपी उमरिया द्वारा मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये अज्ञात आरोपियों पर 20,000 रुपये का ईनाम उदघोषित किया गया। थाना प्रभारी मानपुर द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु थाने में अलग अलग टीमों का गठन कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर दिखवाये गये । मानपुर पुलिस द्वारा 02 दिन तक लगातार कड़ी मशक्कत, लगन एवं मेहनत से सीसीटीवी फुटेज देखने से ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों मृतक अंतिम बार दिनांक 16.05.2025 को ग्राम बरबसपुर के अनिल खटिक के साथ देखे गये हैं। थाना प्रभारी मानपुर के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सायबर सेल की मदद से संदेही अनिल खटिक को बड़ी ही सूझबूझ के साथ थाना लाकर पूंछताछ की गई जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि कि वह दिनांक 16.05.2025 को दोनों मृतकों के साथ सुबह से ही साथ में था। मृतक मनीष साहू उसका पैसा लिया था जो मांगने पर नहीं दे रहा था और उसे गाली देता था जिस कारण वह मृतक मनीष साहू से नफरत करता था। दिनांक 16.05.2025 को शाम 06 बजे मृतक एवं मृतिका दोनो काफी नशे में थे तब अनिल खटिक अपने दोस्त पवन कुशवाहा के साथ मिलकर मनीष साहू के गले में चाकू से मार कर उसकी हत्या कर दिया । मृतिका मनोरमा द्वारा चिल्लाने पर दोनो लोगों ने मिलकर उसी चाकू से मनोरमा बारी की भी हत्या कर दिये और हत्या करने के बाद दोनों के शव को झाड़ियों में छिपा कर मृतिका मनोरमा के शव को पेट्रोल डालकर जला दिये, चाकू को वही झाड़ियों में छिपा दिये। इसके बाद मृतक एवं मृतिका के चपप्ल एवं कपड़े भी दूर ले जाकर कही छिपा दिये। मृतक मनीष साहू एक मृतिका मनोरमा बारी के मोबाइल व पैसे निकाल कर अपने पास रख लिये और मृतक की गाड़ी को बरबसपुर में डब् बैगा के घर के सामने खड़ा कर दिये। मानपुर पुलिस द्वारा शव मिलने के बाद महज 04 दिनों के भीतर तत्परता पूर्वन कार्यवाही करते हुये हत्या के दोनों आरोपियों से मृतक के कपड़े मोबाइल, चाकू आदि बरामद कर दोनो आरोपियों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। विदित हो कि उपरोक्त आरोपीगणों द्वारा पूर्व में भी हत्या अपराध कारित किया गया है जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। गिरफ्तार आरोपी 01. अनिल खटिक पिता सुखनंदीलाल खटिक उम्र 21 वर्ष (02. पवन कुशवाहा पिता बिहारी कुशवाहा उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी बरबसपुर थाना मानपुर जिला उमरिया। महत्वपूर्ण भूमिका उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मानपुर उनि मुकेश मर्सकोले, उनि अभिलाष सिंह. प्र. आर. 21 सूर्यप्रकाश शुक्ला, प्र. आर. 24 मिथलेश पटेल, प्र.आर. 256 विकास मिश्रा. प्र. आर. 28 मनोज पटेल, प्र.आर. 191 आकाशदास, प्र.आर. 228 दादराम यादव, आर. 52 विशाल जाटव, आर. 59 प्रदीप सिंह, आर. 158 महेन्द्र, आर. 122 सचिन, आर अजय बघेल, आर. 102 लालबिहारी, आर. 54 शुभम झा, आर. 296 सुरेश माकों, सउनि चालक रामसेवक

एवं सायबर सेल से आर. संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *