एसडीएम,एसईसीएल और व्यापारियों की बीच बैठक का नही निकला कोई निष्कर्ष
उमरिया- एसईसीएल जोहिला क्षेत्र नौरोजाबाद में जो एसईसीएल के द्वारा व्यापारियों को घर और दुकान को लेकर नोटिस दिया गया था इस मामले को लेकर व्यापारियों ने कलेक्टर उमरिया को ज्ञापन दिया था उसकी जांच एसडीएम पाली को दी गई थी एसडीएम पाली ने आज एसईसीएल के आला अधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ सामूहिक बैठक कर समस्या का निराकरण के लिए चर्चा की गई
एसईसीएल के अधिकारियो का कहना है कि काम से काम 6 मीटर पीछे का रास्ता खाली करना है और रेलवे अपना निर्माण कार्य कर सके लेकिन व्यापारियों कहना कि 2 मीटर में नाली का निर्माण होने से ज्यादा नुकसान नही होगा जिसको लेकर घंटो बैठक चली लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला सका,बिना रेलवे के अधिकारियों से बात किए बिना कोई निष्कर्ष नहीं निकाल पायेगा की कितने मीटर में नाली बनाना है और कितनी जमीन 50 वर्षो से रह रहे लोगो को खाली करना पड़ सकता है बैठक में निष्कर्ष निकला कि एसईसीएल के अधिकारी रेलवे विभाग के अधिकारियों से बात करके बीच का कोई रास्ता निकले कि ना व्यापारियों का कोई ज्यादा नुकसान हो ना एसईसीएल और रेलवे का काम रुके, अब आगे क्या होता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।