घुटवा टोला के पास दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार की मौत
रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया News11mp
उमरिया – घुनघुटी चौकी क्षेत्र के ग्राम चौरी के समीप घुटवा नाला पर रविवार दोपहर करीब 2 बजे एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया।इस हादसे में दोपहिया वाहन सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी मिलते ही घुनघुटी चौकी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक मंगलेश (पुत्र प्रेम सिंह), निवासी ग्राम चौरी,अपने गांव से बकेली की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा ‘छोटा हाथी’ वाहन अचानक अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।दुर्घटना घुटवा टोला,भौतरा के पास हुई।हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक और अफसोस का माहौल है।पुलिस ने वाहन को कब्ज़े में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
