उमरिया।।एसडीएम की गाड़ी को स्कार्पियो ने मारी टक्कर घटना मे ड्राइवर सहित एसडीएम हुए घायल
रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया News11mp
नौरोजाबाद //उमरिया जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बांधवगढ़ एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह की बोलेरो गाड़ी को नौरोजाबाद थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे नौरोजाबाद बाईपास के पास एक तेज़ रफ़्तार काली स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो और स्कॉर्पियो दोनों गाड़ियों का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया,टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह अपने निवास की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर उनकी बोलेरो से जा टकराई। स्पाइसी ढाबा में खाना खा रहे हैं ग्राम पंचायत पठारी गोविन्द प्रसाद गौतम दुर्घटना स्थल पर स्थानीय लोगों के साथ तुरंत पहुंच कर उन्हें वाहन से बाहर निकालकर अपने निजी वाहन से जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला अस्पताल पहुंचा और घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन और फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हाईवे पर हुए इस भीषण हादसे ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है।
