• Mon. Dec 1st, 2025

उमरिया।। 28 वर्षीय युवक को देसी कट्टा सहित चार पाहिया वाहन के साथ पकड़ा गया आरोपी

Spread the love

रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया News11mp

28 वर्षीय युवक को देसी कट्टा सहित चार पाहिया वाहन के साथ पकड़ा गया आरोपी

उमरिया जिले इंदवार थाना अमरपुर चौकी अन्तर्गत अमरपुर पुलिस को दिनांक 16/ 11/25 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने चौकी प्रभारी शिवनाथ प्रजापति मामले को गंभीरता में लेते हुए दलबल पर जांच करते हुए मानपुर बरही रोड पर चौकी अमरपुर के सामने कार क्रमांक एमपी 18 सी 6917 को रोक कर चालक और कार्य की तलाशी लेने पर चालक प्रकाश तिवारी पिता प्रदीप तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम भमरहा थाना मानपुर हाल 5 नंबर कॉलोनी नवरोजाबाद जिला उमरिया के द्वारा एक लोहे का कट्टा 315 बोर और तीन नग जिंदा कारतूस अवैध रूप से रखे पाया गया जिसके कब्जे से कट्टा कारतूस हुआ कार जप्त की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 378/25 धारा 25 (1) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर जांच किया जा रहा है अमरपुर चौकी प्रभारी शिवनाथ प्रजापति प्रधान आरक्षक गौरव तिवारी, आरक्षक पवन, आरक्षक सागर,श्याम बिहारी सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *