• Mon. Dec 1st, 2025

अब उमरिया भी भरेगा उड़ान पीएम श्री हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ

Spread the love

उमरिया को मिली बड़ी सौगात – पीएम श्री हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ
उमरिया – जिले को आज एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक सौगात मिली है। पीएम श्री हेलीकॉप्टर सेवा के अंतर्गत उमरिया में हेली सेवा की शुरुआत कर दी गई है। इस सेवा का शुभारंभ मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री एवं मानपुर विधायक मीना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।

हेली सेवा शुरू होने से अब उमरिया तथा बांधवगढ़ आने वाले पर्यटक ही नहीं, बल्कि स्थानीय नागरिक भी कान्हा, मैहर, चित्रकूट और जबलपुर जैसे प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों तक कम समय में तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे।

विधायक मीना सिंह ने कहा कि यह सुविधा उमरिया जिले के पर्यटन विस्तार, त्वरित आवागमन और आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि हेलीकॉप्टर सेवा से पर्यटन गतिविधियाँ मजबूत होंगी, नए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और जिले की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री मीना सिंह ने बताया कि आगे और भी रूट जोड़ने की योजना पर विचार किया जा रहा है, जिससे जिले के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों को भी हेली सेवा से जोड़ा जा सके।

हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन निर्धारित समय-सारणी और किराए के अनुसार किया जाएगा, जिसकी विस्तृत जानकारी जल्द जारी की जाएगी। स्थानीय नागरिकों में इस नई सुविधा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह सेवा जिले के विकास की नई उड़ान साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *