• Mon. Dec 1st, 2025

उमरिया।। जंगलराज को दरकिनार कर बिहार की जनता ने विकास रूपी एनडीए को चुना शिवनारायण सिंह

Spread the love

जंगलराज को दरकिनार कर बिहार की जनता ने विकास रूपी एनडीए को चुना। शिवनारायण सिंह

रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया News11mpcg

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास रूपी एनडीए गठबंधन को चुना है और बिहार में एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाई है इसके लिए वह पूरे बिहार की जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की डबल इंजन की सरकार ने लगातार बिहार में विकास कार्यों के माध्यम से बिहार को आगे बढ़ाने के काम में जुटे हैं। बिहार की जनता ने भी जंगल राज को दरकिनार करते हुए विकास करने वाली पार्टी को चुना है। इसके लिए बिहार के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के बीच विश्वास बनाए रखने के कारण यह ऐतिहासिक जीत मिली है।

महामंत्री दीपक छतवानी ने बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए बधाई प्रेषित की है उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन यानी डबल इंजन की सरकार ने बिहार के हर वर्ग के लोगों के लिए अनेकों विकास की योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ वहां के लोगों को मिल रहा है और यही वजह है कि इस बार के चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिली है। बिहार की जनता ने इस विधानसभा चुनाव में साफ कर दिया कि वह अब किसी की बहकावे में ना आकर विकास करने वाली पार्टी यानी एनडीए के साथ है। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम, विनय मिश्रा, मनीष सिंह, राकेश दर्दवंशी, नरेंद्र गिरी, अतुल जैन, मोइनुद्दीन, नीरज चंदानी, सुशील प्रजापति सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *