• Mon. Dec 1st, 2025

मैहर पुलिस का समाज आभार जताए :- डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह

Spread the love

युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने में जुटी रीवा ज़ोन सहित मैहर पुलिस का समाज आभार जताए :- डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह

प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश पर रीवा ज़ोन के आईजी गौरव राजपूत द्वारा शुरू किया गया ऑपरेशन प्रहार 2.0 अब धरातल पर गहरा असर दिखा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में विन्ध्य क्षेत्र में मेडिकल नशे का जाल तेजी से फैल चुका था। कफ सिरप और अन्य नशीले पदार्थों की लत ने बड़ी संख्या में युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया था, जिसका सीधा दुष्प्रभाव परिवारों और समाज की संरचना पर महसूस होने लगा था। कई घर बर्बादी के कगार पर पहुँच चुके थे। ऐसे संकटपूर्ण समय में ऑपरेशन प्रहार 2.0 ने उम्मीद की नई किरण जलायी है। आईजी के निर्देशानुसार मैहर पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ चंचल नागर के नेतृत्व में सीएसपी महेंद्र सिंह, एसडीओपी ख्याति मिश्रा एवं सभी थाना के प्रभारियों द्वारा जिले भर में अब तक जिस तरह से सतत, तेज़ और प्रभावी कार्यवाही की गयी है, वह क़ाबिल-ए-तारीफ है। लगातार छापेमारी, जब्ती, गिरफ्तारी और निगरानी के माध्यम से जिस कठोरता से नशे के नेटवर्क पर प्रहार किया जा रहा है, उसका असर अब साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, अमरपाटन विधायक व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि नशा सिर्फ युवाओं का मानसिक,शारीरिक पतन नहीं करता, बल्कि परिवारों को तोड़ता है, सामाजिक ताने-बाने को कमज़ोर करता है और अपराधों को जन्म देता है। ऐसे में रीवा ज़ोन पुलिस, विशेषकर मैहर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही निश्चित रूप से युवाओं के भविष्य, समाज के स्वास्थ्य और आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *