• Mon. Dec 1st, 2025

उमरिया।। पाली में सड़क हादसा: ट्रक और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक घायल

Spread the love

पाली में सड़क हादसा: ट्रक और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक घायल

रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-43) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मुढुलूहा टोला के पास तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सड़क पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुमुर्द निवासी सतीश सिंह पिता पप्पू सिंह, विकास बैगा और चमन सिंह तीनों पल्सर बाइक (क्रमांक MP-54-ZB-8364) से पाली की ओर जा रहे थे। मुढुलूहा टोला के समीप सामने से आ रहे कैप्सूल ट्रक (क्रमांक MP-20-ZL-5851) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के टुकड़े-टुकड़े हो गए और सतीश सिंह व विकास बैगा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली भेज दिया। घायल युवक चमन सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाली थाना प्रभारी राजेश चंद मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में ट्रक की तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।

मृतक सतीश सिंह और विकास बैगा दोनों ग्राम कुमुर्द के निवासी थे। दोनों युवक किसी काम से पाली जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही उनके गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि एनएच-43 पर स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक मॉनिटरिंग की सख्त व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसे दोबारा न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *