रिपोर्ट राजकुमार मिश्रा
एकता फाउंडेशन की बिषेश बैठक
16 नवंबर को आयोजित होने वाले मेडिकल वा आंखो के जांच वा इलाज के संबंध में आज एक बैठक जनाब अब्दुल रफीक सिद्दीकी मास्टर साहब के दौलत खाने मौलवी नगर नजीराबाद में हुई।
बैठक उन सभी डॉक्टर साहबान का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया गया जिन्होंने अपनी ख़िदमत दिए जाने की इजाजत दी। बैठक में यह भी तय किया गया की जिन्होंने अपनी खिदमत समाज वा कौम के लिये दी हैं उनमें में जनाब अब्दुल खालिक बच्चा साहब, हाजी मोहम्मद हाशिम साहब, और जनाब हाजी मोहम्मद सिकंदर बेग साहब का फाउण्डेशन सार्वजनिक सम्मान करेगा वा उन्हें स्पास नामा सौंपा जायेगा। बैठक में तय किया गया 22अक्टूबर से कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा।
बैठक में हाजी हाजी मोहम्मद हाशिम, हाजी मोहम्मद एजाज़ , शमीम खान शामू कलीम अहमद बच्चा , मोहम्मद सुहेल,तारिक रजा फुर्सत गफ्फार खान, मुमताज खान, फिरोज अहमद सिद्दीकी अब्दुल लतीफ सिद्दीकी मोहम्मद शकील मंसूरी मुन्ना टिकुरिया टोला , मोहम्मद अब्बास, नियाज़ अहमद, निहाल अहमद, फिरोज खान , मोहम्मद शफीक, मोहम्मद रिजवान, जाहिद अख्तर मोनू,मोहम्मद जलील, आदि उपस्थित रहे। बैठक की सदारत शमीम खान ने किया आभार अब्दुल रफीक सिद्दीकी ने किया।
