पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक
रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया
उमरिया – बीते दिनों जिला मुख्यालय उमरिया के वार्ड नंबर 15 खलेसर में कोतवाली पुलिस के द्वारा प्रजापति परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट कर अमानवीय कृत्य किया था पुलिस की मारपीट से महिलाओं के शरीर में कई चोट के निशान भी मौजूद हैं। इसी पीड़ित परिवार से मुलाकात करने बाँधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह उनके निवास पर पहुंचे हुए थे।
विधायक शिवनारायण सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना है। इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिवार से कहा कि वह बिल्कुल भी चिंता ना करें पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कर मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। हालांकि जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है और मामले की जांच एसडीओपी कराई जा रही है। विधायक ने कहा कि हमारी भाजपा की सरकार में किसी भी गरीब हरिजन आदिवासी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,कोई कितना भी प्रभावशाली हो अगर वह दोषी है तो उसके ऊपर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
