बालिका दिवस पर उमरिया में एक अनोखी पहल – शुरूचि परस्ते बनीं एक दिन की कलेक्टर
रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया
उमरिया – अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने ग्राम मरदरी की छात्रा शुरूचि परस्ते को एक दिन का सांकेतिक कलेक्टर बनाया। कलेक्टर सभागार में जनसुनवाई के दौरान शुरूचि ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान के सुझाव दिए।
शुरूचि ने आत्मविश्वास से प्रशासनिक प्रक्रिया को समझा और समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा -बेटियां अब बोझ नहीं, वरदान हैं। शिक्षित बेटियां समाज में सकारात्मक बदलाव लाती हैं।
कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन ने कहा कि इस पहल से बेटियों में नेतृत्व की भावना को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में जिला अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शुरूचि के आत्मविश्वास की सराहना की।
शुरूचि ने भविष्य में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का संकल्प लिया, ताकि वह एक दिन जिले की कलेक्टर बन सकें। यह आयोजन यह संदेश देता है कि जब बेटियों को अवसर मिलता है, तो वे हर जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकती हैं।
