• Thu. Oct 16th, 2025

उमरिया।।देर रात खेत में मिला चुटदनिया का शव करेंट की चपेट में मौत की आशंका

Spread the love

रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया News11mp cg

उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर ग्राम छपडौर निवासी चुटदनिया पाल पिता स्व सोनैया पाल उम्र 55 वर्ष का शव खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला है।प्राथमिक दृष्ट्या शव की हालत देख कयास लगाया जा रहा है कि चुट दनिया की मौत करेंट की चपेट में आने से हुई है घटना के बाद मौके पर जिम्मेदार मानपुर पुलिस पहुंची है,और घटना स्थल से कई साक्ष्य भी एकत्रित की है,इसके अलावा शव को कब्जे में लेकर मानपुर अस्पताल ले गई है,जहाँ पीएम आदि की कार्यवाही की जा रही है।आपको बता दे 55 वर्षीय मृतक चुटदनिया बुधवार की सुबह 06 से 07 बजे के करीब मवेशियों के लिए चारा-पानी लेने घर से निकले थे,दोपहर 12 बजे तक जब वो वापस नही हुए तो परिजन उनकी तलाश में लग गए,देर रात करीब 9 बजे घर से एक किमी दूर खेत मे उनका शव मिला,जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया,इसी दरमियान घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,और मामले का खुलासा हुआ।इस मामले में मृतक के भतीजे शोभलाल पाल ने बताया कि स्थानीय ओमकार चतुर्वेदी के खेत मे चाचा जी का शव मिला है,शव के बाएं पैर में विद्युत प्रवाहित तार के गम्भीर जख्म है,इसके अलावा इनके नाक से भी खून निकला हुआ है,जिससे साफ है कि करेंट की चपेट में चाचा की मृत्यु हुई है।आपको बता दे क्षेत्र में जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए स्थानीय लोग आएदिन खेतों वा अन्य पानी वाली जगह पर विद्युत प्रवाहित तार को दौड़ा देते हैं जिसमे जानवरों के साथ साथ इंसान भी चपेट में आ रहे हैं अभी हाल में देखा जाए तो चंदिया थाना अंतर्गत नरवार में भी खेत मे लगे करेंट की चपेट में एक नामदेव परिवार का मुखिया आ गया था,जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी,इतना ही नही ग्राम पतौर में भी नाले पर लगाए गए करेंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी ऐसे गम्भीर मामलों में लगातार इंसानी जान जा रही है,जो दुखद ही नही दुर्भाग्यपूर्ण भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *