रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया
रेजंगला कलश यात्रा का कटनी में भव्य स्वागत, 18 नवंबर को दिल्ली में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर सभा
कटनी (29 सितंबर 2025) – रेजंगला रज कलश यात्रा आज शाम कटनी पहुंची, जहां यादव समाज के भाइयों एवं अन्य समाज के साथियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। यात्रा के स्वागत के दौरान -जय यादव जय माधव और -अहीर रेजिमेंट हक है हमारा के नारों से आसमान गूंज उठा।
यात्रा का स्वागत कटनी के विभिन्न स्थानों पर फूल मालाओं, आतिशबाजी और जोश के साथ किया गया। यात्रा के प्रमुख विश्राम स्थलों में बाबा माधव नगर गेट, बरगवां, और चाँडक चौक पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां यादव समाज के सदस्य और अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने यात्रा के आगमन पर पुष्पहारों से स्वागत किया।
इसके बाद, बस स्टैंड ऑडिटोरियम में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 1962 के रेजंगला युद्ध में वीरता की गाथाएं साझा की गई। सभा में यह बताया गया कि 18 नवंबर 1962 को हुए रेजंगला युद्ध में 120 वीर अहीर सैनिकों ने 1400 चीनी सैनिकों को मारा था, जबकि 114 अहीर सैनिक शहीद हो गए थे। इस युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सभा में प्रमुख अतिथियों द्वारा आगामी 18 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक बड़ी सभा आयोजित करने की घोषणा की गई, जिसमें यादव समाज के साथियों से अहीर रेजिमेंट की मांग, दूसरा आरक्षण और जाति जनगणना जैसे मुद्दों पर एकजुट होने का आह्वान किया गया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप यादव, राष्ट्रीय महिला संयोजक मंजू यादव, आ.भा. वर्षीय यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव (दादा), पुष्पेंद्र सिंह यादव (युवा अध्यक्ष)एवं रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली जिलों के अध्यक्षों सहित कटनी और उमरिया जिले के अध्यक्ष प्यारे लाल यादव, एवं उनकी टीम महिला विंग अध्यक्ष नंदनी यादव, राम मिलन यादव,केशव यादव,भरत यादव, लालू यादव, राजेश यादव, गेंद लाल यादव गोविंद यादव,प्रदीप यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का सफल संचालन राम यादव (अधिवक्ता) द्वारा किया गया।