रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मानपुर इकाई का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक महासम्मेलन संपन्न
उमरिया (मानपुर) -अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ब्लॉक इकाई मानपुर द्वारा एक भव्य एवं ऐतिहासिक प्रतिभा सम्मान समारोह और वार्षिक यादव महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से समाज के प्रमुख पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। मंच पर प्रमुख अतिथियों के रूप में प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मीना सिंह, छतरपुर विधायक ललिता यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष इंजी. पुष्पेन्द्र यादव, पूर्व महासचिव शोभा यादव, समाजसेवी पूजा यादव, उमरिया जिलाअध्यक्ष प्यारे लाल यादव, एवं मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश यादव उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, समाज के विकास का संकल्प, जिले की मेरिट में आये हुये बच्चों को दिया गया स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाकर सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उन्नति की दिशा में कार्य करना था। इस अवसर पर शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मानपुर विधायक ने यादव समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 50 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की, साथ ही समाज के लोगों को बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार सदैव समाज के हितों के साथ खड़ी है,समाज को नई दिशा देने के लिए हुआ मंथन