• Thu. Oct 16th, 2025

उमरिया।। पाली के आदर्श आवासीय विद्यालय से लापता हुई दो छात्राएं जंगल से किया गया रेस्क्यू

Spread the love

रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया

उमरिया पुलिस की तत्परता से बालिकाएं सुरक्षित, एसपी विजय भागवानी ने स्वयं संभाली कमान

उमरिया – पाली स्थित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से शनिवार सुबह अचानक दो 17 वर्षीय छात्राएं लापता हो गईं। सूचना मिलते ही उमरिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही घंटों में दोनों छात्राओं को सरईपानी के जंगल से सकुशल बरामद कर लिया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना पाली पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री विजय भागवानी स्वयं विद्यालय पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। एसपी ने बालिकाओं की त्वरित तलाश हेतु टीम को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

सूचना मिलते ही एक्शन में आई पुलिस

पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा, उनि विजय सेन और साइबर सेल के जवानों की टीम ने छात्रावास स्टाफ, सहेलियों से पूछताछ की और संभावित स्थानों की घेराबंदी की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और आस-पास के जिलों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर अलर्ट जारी किया गया।

सरईपानी के जंगल में मिली दोनों छात्राएं

तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सरईपानी के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां दोनों छात्राएं सकुशल मिलीं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और विद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली और उमरिया पुलिस का आभार व्यक्त किया।

इन अधिकारियों की रही सराहनीय भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया के मार्गदर्शन में अनु. अधि. पाली के नेतृत्व में निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा, उनि विजय सेन, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, आरक्षक इंद्रबहादुर, और साइबर सेल के आरक्षक संदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
एसपी विजय भागवानी ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *