खबर अमरपाटन
बी.एम.ओ अमरपाटन के सौतेले रवैये से क्षेत्रीय आम जनता में आक्रोश एक पत्र जारी कर अपनी कुंठित सोच को उजागर कर दिया
मुकुन्दपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नींव बर्षो पहले क्षेत्र से लगे दशों गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराये जाने की सोच के साथ रखी गई थी लेकिन निर्माण से आज तक कोई ना कोई इसके बिकाश में ग्रहण बनता ही रहा जैसा की आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुकुन्दपुर में पदस्थ डा.सूरज ठकुरिया के कारण क्षेत्र के लोगों को मुकुन्दपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बरावर स्वास्थ्य सुविधा मिल रही थी लेकिन कर्मचारियों की कमी के बावजूद लोगों को परेसान नहीं होना पड़ता था लेकिन कार्यरत फार्मासिस्ट को बी एम ओ अमरपाटन ने भीसमपुर में पदस्थापना का आदेश जारी कर अपनी कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया?? मुकुन्दपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुकुन्दपुर में एक फर्मासिस्ट जिंसके सहारे दवा वितरण सहित अन्य चिकित्सकीय ब्यवस्था की जिम्मेदारी थी उसे हटा कर भीसमपुर में पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया जिसके चलते मुकुन्दपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य की स्वास्थ्य ब्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई जव की मुकुन्दपुर अमरपाटन जनपद पंचायत की सबसे अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत है लोग हास्पिटल पहुंचते हैं तो डा.तो मिलते हैं लेकिन दवा के लिए परेशान होते हैं क्योंकि यहां फर्मासिस्ट नहीं है जो था उसे बी.एम.ओ द्वारा दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया जिसके चलते स्वास्थ्य सुविधा पूरी तरह चौपट है लोगों ने बी.एम.ओ अमरपाटन से आग्रह किया है की मुकुन्दपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्मासिस्ट की जगह दूसरा फर्मासिस्ट नियुक्त करे या जो पूर्व में कार्यरत फर्मासिस्ट था उसे मुकुन्दपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित नियुक्त करे जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है अगर बी. एम .ओ अमरपाटन इस बिषय पर संज्ञान नहीं लेते तो क्षेत्रीय जन सी.एम. एच.ओ सतना सहित स्वस्थ मंत्री का दरवाजा खटखटाएगी
बी.एम.ओ अमरपाटन के सौतेले रवैये से क्षेत्रीय आम जनता में आक्रोश एक पत्र जारी कर अपनी कुंठित सोच को उजागर कर दिया
