एकता फाउंडेशन द्वारा चिकित्सा व नेत्र परीक्षण और रक्त दान का आयोजन होगा
सतना।एकता फाउंडेशन की अहम बैठक जनाब अब्दुल रफ़ीक सिद्दीकी साहब के मकान में सम्पन्न हुई। जिसमें तय किया गया कि आगामी 16 नवम्बर 2025 को स्वास्थ्य एवम नेत्र शिविर कराया जाएगा। होने वाले शिविर में मुख्य रूप से हृदय रोग, हड्डी विशेषज्ञ, किडनी विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ को आमंत्रित किया जायेगा और शिविर में रक्त दान होगा। बैठक में तय किया गया शिविर में परीक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन बहुत जल्द प्रारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के सेकेट्री फिरोज़ अहमद ने किया और अध्यक्षता अब्दुल गफ्फार साहब ने किया। बैठक में मुख्य रूप में हाजी मो एजाज़, शमीम खान शामू, अब्दुल रफ़ीक़ सिद्दकी, मो फईम, मो शकील, मो शफीक, कलीम अहमद बच्चा, शोहराब मंसूरी, मोइन गुड्डू, अब्बास अली, निहाल अहमद, जकी अहमद, मेंहदी हसन अंसारी, अदिल खान, मो एजाज़ के अतिरिक्त फाउंडेशन के भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में फाउंडेशन के सचिव फिरोज़ अहमद ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा अच्छी व्यवस्था के लिए बधाई एवं आभार व्यक्त किया और कहा कि आशा है कि भविष्य में सतना की महान परंपरा के अनुसार सबका सहयोग और सद्भावना मिलता रहेगा।