• Wed. Oct 15th, 2025

उमरिया।। न्यायपूर्ण कार्रवाई होगी पुलिस की पहचान : एसपी विजय भागवानी

Spread the love

देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया

उमरिया – जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी, एसडीओपी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं।

पदभार संभालने के बाद एसपी भागवानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, “सबसे पहले सभी थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली जाएगी। जिले में अपराध की प्रकृति को समझने के बाद ही प्राथमिकताएँ तय की जाएँगी। परंतु सामान्य तौर पर हमारी पहली प्राथमिकता यही होगी कि पुलिस जनता के प्रति अधिक संवेदनशील बने और हर मामले में त्वरित तथा न्यायपूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।”

एसपी भागवानी ने साफ संकेत दिए कि जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली में अब गति, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की झलक दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए केवल कार्रवाई ही नहीं, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास की मजबूत डोर भी जरूरी है।

नए एसपी की कार्यशैली और स्पष्ट दृष्टिकोण से यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में जिले में कानून व्यवस्था में और मजबूती आएगी तथा आम जनता को त्वरित न्याय की दिशा में राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *