पुलिस ने सुलझाई अंधी हत्या की गुत्थी, मृतिका का भतीजा ही निकला आरोपी
मृतिका की हत्या कर शव को लोहे के बक्से में छिपाने वाले आरोपी को 48 घंटे में चिन्हित कर किया गिरफ्तार।
** मृतिका को बेहोश कर पहले किया दुष्कर्म, फिर चोरी एवं उसके पश्चात गला दबाकर की
हत्या।
पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन एवं नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनिमेष दिवेदी एवं उनकी टीम ने महिला की हत्या कर शव को बक्से में छिपाने वाले आरोपी को 48 घंटे में किया गिरफ्तार ।
घटना का विवरण- दिनांक 31/08/25 को फरियादी सुरेश चौधरी निवासी महराजनगर द्वारा देवी जी चौकी में अपनी मंझली बहन अनीता चौधरी की गुमशुदगी के संबंध में सूचना दी गई, जिस पर गुम इंसान क्रमांक 178/25 कायम कर गुमशुदा की तलाश प्रारंभ की गई। अनीता चौधरी के घर का ताला तोडकर कमरे के अंदर देखने पर कमरे में रखे लोहे के बक्से के पास फर्श पर खून फैला था एवं बक्से में से हल्की बदबू आना पाये जाने पर अपराध के घटित होने की आशंका पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते
हुए एफएसएल टीम को बुलवाया जाकर बक्से का ताला तुडवाकर देखा तो उसमें से अनीता चौधरी का शव बरामद हुआ, जिसके
सिर पर चोट थी एवं खून निकला हुआ था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अनीता चौधरी की हत्या कर उसका शव उसके ही घर में रखे लोहे के बक्से में छिपा दिये जाने पर थाना कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द अपराध क्रमांक 777/25 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना प्रारंभ की गई। मामला गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए अज्ञात आरोपी को चिन्हित कर उसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। पुलिस के द्वारा मृतिका के घर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर मृतिका के घर आने जाने वाले लोगों एवं करीबी रिस्तेदारों की जानकारी एकत्र की गई तो किशन चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी तिघरा थाना सभापुर का मृतिका की बहिन का पुत्र होने से घटना दिनांक को मृतिका के घर आना पाया गया। संदेही किशन चौधरी को अभिरक्षा में लेकर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गहन पूंछताछ की गई तो उसने बताया कि मृतिका उसकी मौसी लगती है।
दिनांक 28.08.25 की रात वह अपनी मौसी अनीता चौधरी के घर अपराध करने की नियत गया था, तथा रात मे मौसी को सोता
देख घर में पड़ी लोहे की रॉड से मृतिका के सिर पर वार कर उसे बेहोश कर उसके साथ गलत काम किया तथा मृतिका के कमरे
रखे बक्से से सोने चांदी के जेवरात व 1000 रु. चोरी करना, इसके पश्चात मृतिका का गला दबाकर उसकी हत्या करना व व
को कमरे मे रखे बक्से के अंदर डालकर ऊपर से कपड़े से ढककर पेटी का ताला बंद करना बताया। इसके बाद घर का बाहर से ताला लगाकर अपने घर तिघरा सभापुर चले जाना जहां घर के पीछे चोरी किये हुए जेवरात छिपाकर रखना एवं मोबाईल फॉर्मेट करना बताया।
आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर सोने चांदी के जेवरात कीमती 55000 रुपये के जप्त किये गए। प्रकरण में धारा 64(1),
332(ए), 309(4), 309(6) बी.एन.एस. बढाई जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
नाम पता आरोपी:- किशन चौधरी पिता दिनेश चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम तिघरा बिरसिंहपुर थाना सभापुर जिला सतना
सराहनीय भूमिकाः– निरीक्षक अनिमेष दिवेदी, उनि अशोक सिंह, कुलदीप पटेल, सउनि अरविन्द दिवेदी, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रआर रवीन्द्र दोहरे, आलोक बागरी, विपिन सोंधिया, आर. सोमेश सिंह, दीपक मिश्रा, राजेन्द्र सिंह, आशुतोष यादव एवं म. आर. नीतू दिवेदी एवं सायबर सेल मैहर से आर. संदीप सिंह व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट उ.नि. अजीत सिंह, एफएसएल फोटोग्राफर मुकेश यादव