रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार जिला ब्यूरो उमरिया
सेंट जोसेफ विद्यालय में खेल दिवस पर उत्साह, बच्चों ने मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि
उमरिया -हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में विकासखंड पाली में भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस आयोजन की मुख्य विशेषता रही सेंट जोसेफ विद्यालय, जहां बच्चों ने उत्साह के साथ खेलों में भाग लेकर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
30 अगस्त को विद्यालय परिसर में पूर्व खेल अधिकारी एस.पी. तिवारी और राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं निर्णायक जे.पी. गोस्वामी की उपस्थिति में सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को खेल दिवस के महत्व और मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। बच्चों ने बारीकी से जाना कि किस तरह ध्यानचंद ने हॉकी के क्षेत्र में भारत का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया। इसी दिन विद्यालय में रस्साकशी जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी कराई गईं, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।
31 अगस्त को खेल दिवस के अंतिम दिन सेंट जोसेफ विद्यालय से ही साइकिल रैली की शुरुआत हुई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड पाली युवा समन्वयक रेशमा श्याम शर्मा एसडीओपी पाली शिवचरण बोहित और पाली टीआई राजेश चंद्र मिश्रा ने रैली में भाग लिया। यह रैली साईं मंदिर होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरकर शासकीय कॉलेज में संपन्न हुई।
कॉलेज पहुंचने के बाद बच्चों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर एसडीओपी पाली और पाली थाना प्रभारी ने स्वयं क्रिकेट खेलते हुए मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी। खेल दिवस के समापन अवसर पर बच्चों और सहयोगी शिक्षकों ने गीतों और नारों के माध्यम से खेलों के महत्व पर संदेश दिया।
सेंट जोसेफ विद्यालय में हुए इन आयोजनों ने न केवल बच्चों को खेलों से जोड़ने का काम किया बल्कि उन्हें अनुशासन, टीम भावना और राष्ट्रीय गौरव के महत्व को भी समझाया। उत्साह और उमंग से भरे इस आयोजन में सभी ने संकल्प लिया कि वे खेलों के जरिए स्वस्थ जीवन और राष्ट्र गौरव की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।