डी के यादव जिला ब्यूरो उमरिया
वार्ड नंबर 10 में खड़ी कार को अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग, पूरी तरह जलकर हुई खाक
उमरिया (नौरोजाबाद) – 22 अगस्त, नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 में बीती रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां अज्ञात व्यक्ति ने एक खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। घटना रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 10 निवासी विपिन सिंह बघेल की आर्टिका कार उनके घर के पास खड़ी थी। रात में उनके एक मित्र ने फोन कर सूचना दी कि कार के पास आग लगी हुई है। जब विपिन सिंह बाहर निकले तो देखा कि उनकी कार में भीषण आग लगी हुई थी। उन्होंने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था और कुछ ही देर में पूरी कार जलकर खाक हो गई।
घटना की सूचना तुरंत थाना नौरोजाबाद को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग लगने की घटना दुर्घटनावश हुई या यह किसी साजिश का हिस्सा थी।फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच कर रही है।